केरल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जिसमें 190 यात्री सवार थे.ये एयर इंडिया का एक्सप्रेस विमान था. जो कि लैंडिग करते समय रनवे से फिसल गया. यह हादसा कोझिकोड के कारिपुर एयरपोर्ट पर हुआ है. ये फ्लाइट दुबई से कोझिकोड आ रही थी. इसका नंबर (IX-1344) था. इसमें 190 यात्री सवार थे.इस विमान में 174 यात्री, 10 नवजात, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू सवार थे यह कारिपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.इस हादसे में फिलहाल पायलट समेत 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.123 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है
केरल विमान हादसे के बाद पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बात की है.
विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
#WATCH Kerala: Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) that skidded during landing at Karipur Airport. (earlier visuals)
— ANI (@ANI) August 7, 2020
The flight was carrying 190 people; injured shifted to hospitals in Malappuram & Kozhikode. Death toll in the flight crash landing incident is at 16. pic.twitter.com/ZrDQDjfOSg
.