अल्मोड़ा- अल्मोड़ा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को अल्मोड़ा जिले में कोरोना के 90 नए मामले सामने आये हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1242 पहुंच गई है.
ताकुला ब्लॉक के कोटयूड़ा गांव में एकसाथ 67 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरा गांव सील कर दिया गया है. कोटयूडा गांव माइक्रों कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और संक्रमितो को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय ,अल्मोड़ा एवं कोरोना केयर सेंटर राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में आईसोलेट कर दिया गया है.
गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में 6 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एहतियातन संस्थान अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है और कर्मचारी घर से काम करेंगे इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंन विकासखण्ड में 9 , सल्ट विकासखण्ड में 6, लमगड़ा विकासखण्ड में 2 केस सामने आये हैं.
Almora News अल्मोड़ा जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1242 पहुंच गई है. इनमें से 934 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 304 एक्टिव केस है. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में सोमवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार को 814 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 1172 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 41777 हो पहुंच गई है. जबकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 29 हजार हो गया है.