नैनीताल – भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरा के बेटे अमित मोहन सिंह बोहरा (42) उर्फ आशु की कार शुक्रवार शाम हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आशु की मौके पर ही मौत हो गई. आशु बोहरा शाम के समय कोटाबाग जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार गुरुणी नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई .
आशु बोरा डीएसबी कॉलेज नैनीताल में महासचिव रहे हैं. दो साल पहले उन्होंने भाजपा छोड़कर पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी