द्वाराहाट यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएगी। विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा गूंजेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 31 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना देने की घोषणा की है। यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।