सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. CRPF पैरामेडिकल स्टाफ समेत सैकड़ों अलग-अलग पदों जिनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां करने वाला है. भर्ती कुल 789 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया. 20 जुलाई यानी आज से शुरू हो गयी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 31 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं CRPF के पदों से जुड़ी अहम डिटेल्स.
पदों का विवरण
इंस्पेक्टर (डायटीशियन) – 01
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) – 175
सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) – 8
सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) – 84
सहायक उप निरीक्षक (फिजियोथेरेपिस्ट) – 05
सहायक उप निरीक्षक (डेंटल टेक्नीशियन) – 04
सहायक उप निरीक्षक (प्रयोगशाला तकनीशियन) – 64
सहायक उप निरीक्षक / इलेक्ट्रो-कार्डियोग्राफी तकनीशियन – 01
हेड कांस्टेबल (फिजियोथेरेपी सहायक / नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) – 99
हेड कांस्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ) – 3
हेड कांस्टेबल (डायलिसिस तकनीशियन) – 8
हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्सरे सहायक) – 84
हेड कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 5
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) – 1
हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) – 3
कांस्टेबल (मसालची) – 4
कांस्टेबल (कुक) – 116
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) – 121
कांस्टेबल (धोबी / वाशरमैन) – 5
कांस्टेबल (डब्ल्यू / सी) – 3
कांस्टेबल (टेबल बॉय) – 1
हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 3
हेड कांस्टेबल (लैब तकनीशियन) – 1
हेड कांस्टेबल (रेडियोग्राफर) – 1
कुल पदों की संख्या- 789
शैक्षणिक योग्यता
इंस्पेक्टर के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
सब-इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए
हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के लिए : अभ्यर्थी को केंद्रीय/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा/ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
सीआरपीएफ चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
Sarkari Naukri डाक विभाग में 442 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन
आयु सीमा
आयु सीमा (31 अगस्त 2020 को)
- इंस्पेक्टर/ सब-इंस्पेक्टर के लिए 30 वर्ष (अधिकतम )
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए 20- 35 वर्ष (न्यूनतम और अधिकतम )
- हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल के लिए 18- 23 वर्ष (न्यूनतम और अधिकतम )
- राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी – ₹ 200/- / ₹ 100/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला – Nill / Nill
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ऑफिसियल वेबसाइट www.crpf.gov.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपने आवश्यक विवरण के साथ फिल करें और आवेदन केवल हाथ / पोस्ट द्वारा 20 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते है.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 CRPF आवेदन फॉर्म