Garhwal Rifles Army Bharti 2020 सेना में भर्ती की राह देख रहे युवाओ की लिए अच्छी खबर है, इस साल के अंत में कोटद्वार में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती का आयोजन कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में किया जाएगा.
लैंसडौन में गढ़वाल राइफल्स ( Garhwal Rifles) रेजिमेंटल सेंटर के भर्ती कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 20 दिसंबर से 02 जनवरी तक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप (VC GBS Camp Kotdwara) में सेना की भर्ती का आयोजन किया जाएगा. भर्ती के लिए 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 तक www.joinindianarmy.nic.in से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएगे. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए योग्य अभयर्थीयों के आईडी कार्ड ई मेल द्वारा भेजे जायेंगे.
इस भर्ती में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी के साथ ही हरिद्वार व देहरादून जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे. भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश मिलेगा.
अधिक विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना PDF डाउनलोड करे
PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे Garhwal Rifles Army Bharti PDF
मत्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन की तिथि : 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020
- भर्ती रैली की तिथि : 20 दिसंबर से 02 जनवरी
- रैली का स्थान : विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप (कोटद्वार)
- ट्रेड : सभी ट्रेड
- ऑफिशियल वेबसाइट
नौकरी से संबंधित अलर्ट पाने के लिए आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं;-यहाँ क्लिक करे 👉 JOB ALERT
Uttar News हमें सोशल मीडिया पे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Facebook Twitter Youtube Instagram