पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं खिलाफ अत्याचार का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान में 80 साल पुराने एक हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया. इस मंदिर के आसपास करीब 20 हिंदू परिवार रहते थे. इनके घरों पर भी बुल्डोजर चला दिया पाकिस्तान में हर बार हिंदुओं की आस्था को तार-तार किया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बिल्डर ने मंदिर के आसपास जमीन खरीदी थी और बिल्डर इस भूखंड पर कॉलोनी बनाना चाहता था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर ने हिंदुओं से वादा भी किया था कि मंदिर को ध्वस्त नहीं किया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में कैद थे. उस समय मौके का फायदा उठाकर उसने मंदिर को ध्वस्त कर दिया. इस घटना से पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं में काफी आक्रोश है. मंदिर के महाराज का बताना है कि वहां से मूर्तियां भी सारी हटा दी गई है.
He is the Maharaj of the Hanuman Mandir which has been destroyed by a builder. He is crying because he has been taking care of the temple for years. Why taking away our religious places like that? @ShireenMazari1 , Will you take any action? pic.twitter.com/TPkwJ2Yrgc
— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) August 19, 2020
.