Hathras Gangrape हाथरस कांड में योगी सरकार अब बड़े एक्शन में आ गई है हाथरस के एसपी डीएसपी और इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं अन्य पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा निलंबित होने वाले अधिकारियों में एसपी विक्रांत वीर, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह हैं.
गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हाथरस के डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए दिख रहे थे वह पीड़ित परिवार से कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको धमकाया जा रहा है और केस को रफा-दफा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
वही योगी आदित्यनाथ ने कर ट्वीट कहा “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा.”
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
यह हमारा संकल्प है-वचन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020