Independence Day Wishes 2020 राष्ट्रीय पर्व के इस पावन मौके पर अन्य पर्वों की भांति लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं भेजते हैं.हमें जो आजादी मिली उसमें इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी. आओ इस राष्ट्रीय पर्व के जश्न के मौके पर हम अपने प्राणों को न्यौछावर करने वीरों को याद करें. इसी काम को और आसान बनाने के लिए हम आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा शायरी और संदेश यहां दे रहे (Happy Independence Day 2020 Wishes Quotes Messages Facebook Whatsapp Status)
Independence Day 2020 Wishes, Quotes in Hindi-
दें सलामी इस तिरंगे को
जिससे आपकी शान है
सर ऊंचा रखना इसका
जब तक आपमें जान है
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day
करता हूं भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
15 August स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी रोचक बातें जो आप नहीं जानते होंगे
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
सभी देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं