Lockdown in Uttarakhand
- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है
- फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है
- इससे पहले उत्तर प्रदेश ने शनिवार ओर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दो दिन, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने की घोषणा शुक्रवार को की।ये फैसला कुछ जिलों में लिया गया है जिसमे देहरादून, ऊधम सिंह नगर,हरिद्वार, नैनीताल में ही लिया गया है ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ गए। इसके लिए एक ही समाधान है कि अंतर बनाया जाए और संक्रमण के सायकल को तोड़ा जाए। व्यापारियों की भी मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाए और हालात भी यही कह रहे हैं। इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि कोविड—19 के मामलों में कमी लाने के लिए सभी जगहों को संक्रमण मुक्त करना जरूरी है और शनिवार और रविवार के लॉकडाउन से इसके लिए समय मिलेगा। हालांकि, ये फैसला कुछ जिलों में लिया गया है जिसमे देहरादून, ऊधम सिंह नगर,हरिद्वार, नैनीताल में ही लिया गया है ।उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है लेकिन जरुरत के अनुसार इसे और बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रदेश में स्थिति को लेकर अधिकारी रोज बैठकें कर रहे हैं और वह स्वयं भी साप्ताहिक तौर पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी हालात के अनुरूप फैसले लिए जाएंगे