द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने देहरादून की एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. रीता नेगी ने देहरादून निवासी एक महिला और उसके पति समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
विधायक की पत्नी रीता नेगी ने कहा कि महिला ने विधायक से संबंध होने की बात कही और विधायक की पत्नी से पांच करोड़ रुपये मांगे हैं और महिला लगातार फोन कर उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की धमकियां दे रही थी. इस मामले की पुष्टि एसपी सिटी श्वेता चौबे ने की है.
प्रीति बिष्ट ने एक वीडियो जारी कर विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाए है. महिला का कहना है की उसकी बेटी का डीएनए उसके पति से नहीं मिलता है इसलिए वो कोर्ट में अपनी बेटी का डीएनए करवाना चाहती है.
देहरादून की महिला प्रीति बिष्ट ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप
Note – यह वीडियो हमें सूत्रों से प्राप्त हुआ है और उत्तर न्यूज़ इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है pic.twitter.com/1EOsPeHYaU
— उत्तर News (@News31720154) August 14, 2020
.