अल्मोड़ा हाल ही में भर्ती हुए त्रिलोक की कुमाऊं रेजिमेंट मुख्यालय में प्रशिक्षण के दौरान अचानक हालत बिगड़ गई. उसे तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ गया. त्रिलोक परिवार का इकलौता रिक्रूट चिराग थे. वह इसी वर्ष बीती फरवरी में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.
चमतोला गांव निवासी पेशे से किसान प्रकाश सिंह भैसोड़ा का पुत्र तरुण सिंह भैसौड़ा उर्फ त्रिलोक (19) की बीती 27 जुलाई से कुमाऊं रेजिमेंट मुख्यालय (केआरसी) रानीखेत में ट्रेनिंग शुरू हुई थी.
मंगलवार को चमतोला गांव (धौलादेवी ब्लॉक) में पार्थिव शरीर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. इकलौते चिराग के चले जाने से माता पिता बुरी तरह टूट गए है.
सायं पवित्र रामगंगा व सरयू नदी के संगम पर रिक्रूट की सैन्य सम्मान के साथ अंतेष्टि की गई.