रिलायंस जिओ देश की देश पहली ऐसी कंपनी बन गई है. जिसके ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ पार हो गई है. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने जुलाई में 35 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े थे.
वही पूरे देश में जुलाई महीने में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा बढ़कर 116.4 करोड़ हो गया है जो जून में 116 करोड़ था.
भारती एयरटेल ने जुलाई में 32 लाख और बीएसएनएल ने 3.8 लाख ग्राहक जोड़े और vodafone-idea से 37 लाख ग्राहक हट गए
ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर 1.03 फ़ीसदी बढ़कर 70.54 करोड़ के पार पहुंच गए हैं जून में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या उन 69.82 करोड़ थी जुलाई में जिओ के ब्रॉडबैंड यूजर 40.19 करोड एयरटेल के 15.57 करोड वोडाफोन के 11.52 करोड बीएसएनल के 2.3 करोड थे