भीमताल- नौकुचियाताल निवासी युवक विभव ने बृहस्पतिवार देर रात खुद को गोली मार ली. छात्र ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स का छात्र था. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि विभव शर्मा ने रात में एक युवती से फेसबुक मैसेंजर एप पर चैट की थी. जिसमें मृतक ने मैसेज करते हुए लिखा है कि ‘मैं दिल को शूट करूं या दिमाग को’, फिर लिखा- दिमाग को शूट करता हूं।इसके बाद उसने खुद को अपने पिता की रिवाल्वर से गोली मार ली.
जिस कमरे में वह रहता था उसी कमरे में पिता विवेक शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी हुई थी. विभव के पिता विवेक शर्मा नौकुचियाताल में घर पर ही गेस्ट हाउस चलाते हैं. घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.