उत्तराखंड के चमोली की एक 15 साल की बेटी सुहानी बिष्ट(Suhani Bisht) की ग्राउंड रिपोर्टिंग आजकल जमकर वायरल हो रही है. जिसमें वह डामरीकरण में हो रहे भ्रष्टाचार को बेनकाब कर रही है.
चमोली के घिंघराण स्थित देवर खडोरा क्षेत्र में एक सड़क बनने के 12 घंटे में ही उखड़ने लगी. जिसके बाद वहां की एक जागरूक बेटी सुहानी बिष्ट ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए, सड़क का हाल दिखाया और बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को बेनकाब किया. इसमें वह बता रही है कि किस तरह डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है.
चमोली में बन रही सड़क के 12 घण्टे के अंदर ऐसे हालात हो गए
15 साल की बिटिया ने किया भ्रष्टाचार बेनकाब pic.twitter.com/OSj0jfSI9M— उत्तर News (@News31720154) October 19, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में सड़क को दोबारा बनवा दिया गया हालांकि दूसरी बार भी हालात वैसे ही रहे और सड़क फिर से उखड़ने लगी. फिर सुहानी मौके पर गई और सड़क का हाल दिखाया सुहानी का वीडियो काफी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
इस तरह का भ्रष्टाचार उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में होता है. जहां रोड के नाम पर घटिया सामग्री का प्रयोग करके डामरीकरण का नाम दे दिया जाता है और डामरीकरण के कुछ दिनों बाद ही सड़क खस्ताहाल हो जाती हैं.
Uttar News हमें सोशल मीडिया पे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Facebook Twitter Youtube Instagram