Gold Rate आज लगातार 9वें दिन सोने ने नया रिकॉर्ड बना लिया.4 साल में सोने के लिए सबसे शानदार महीना रहा जुलाई .जुलाई में सोना 10 % की उछाल के साथ 5,000 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ. MCX पर सोने ने आज 53,844 रुपए की नई ऊंचाई को छू लिया.चांदी 2500 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 65 हजार रुपए के अहम स्तर को पार चुकी है.MCX पर चांदी 65,000 रुपए के ऊपर चांदी में आज 2,500 रुपए तक की तेजी जुलाई में चांदी करीब 30% का उछाल के साथ 15,000 रुपए महंगी हुई अगस्त तक सोने के 55000 पार पहुंचने के आसार है.
MCX क्या है ?
MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत का अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. MCX भी NSE और BSE की तरह एक एक्सचेंज हैं जो कमोडिटी ट्रेड का एक प्लेटफॉर्म है.
MCX की इस पर मुख्य ट्रेडिंग करते है-
1 मेटल – एल्युमीनियम , एल्युमीनियम मिनी , कॉपर , कॉपर मिनी ,लीड , लीड मिनी, निकल, निकल मिनी ,जिंक, जिंक मिनी, ब्रास (फुटुरेस )
2 बुलियन – गोल्ड , गोल्ड गिनी ,गोल्ड पटल , ,गोल्ड पटल ( नई दिल्ली ), गोल्ड ग्लोबल , सिल्वर , सिल्वर मिनी , सिल्वर माइक्रो , सिल्वर 1000.
3 एग्रो कमोडिटीज – कार्डामम , कॉटन , क्रूड पाम आयल , कपास , मेंथा आयल , कास्टर सीड , रबड़ पालमोलिएन , ब्लैक पीपर .
4 एनर्जी – क्रूड आयल, क्रूड आयल मिनी , नेचुरल गैस .