Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए कामना करता हूं।’
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
‘ट्रंप ने चुकाई कीमत’
ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्वीट किया है, ‘राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने कोविड-19 को कम गंभीरता से लेने के जुए की कीमत चुकाई है। इस खबर से अमेरिका में महामारी का खतरनाक स्तर पता चल रहा है। इससे अमेरिका और ट्रंप की नकारात्मक छवि पेश होगी और उनके दोबारा चुनाव पर असर पड़ सकता है।’
President Trump and the first lady have paid the price for his gamble to play down the COVID-19. The news shows the severity of the US’ pandemic situation. It will impose a negative impact on the image of Trump and the US, and may also negatively affect his reelection.
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) October 2, 2020