Uttarakhand Board Result 2020 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी जबकि 10वीं का 76.91 फीसदी रहा।इस बार कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल से ज्यादा 80.26 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 80.13 प्रतिशत था।
उत्तराखंड की इस वर्ष बारहवीं की टॉपर पूर्णानंद इंटर कॉलेज जसपुर (उधम सिंह नगर) की छात्रा की ब्यूटी वत्सल रहीं जिन्होंने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी 477 अंक मिले हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव 475 अंक मिले हैं।
वहीँ दसवीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने (491 अंक) 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया। वहीं दूसरे नंबर पर रही जिज्ञासा को 489/500, वही तीसरी रेंक पर संयुक्त रूप से रहने वाली शिवानी रावत, तनुज जंगवान और लक्षिता सिंह बिष्ट को 500 में 488 अंक मिले हैं।
Uttarakhand Board Result शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सुबह 11 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।
इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में चम्पावत जिले का दबदबा रहा है। यहां जिलेभर में 84.93 फीसद परीक्षार्थी पास रहे। वहीं, इंटर में बागेश्वर 90 फीस के साथ अव्वल जिला बना।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड बोर्ड की 10 वीें और 12 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई।मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 12वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल तथा 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने टॉप किया है। दोनों को विशेष बधाई।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 29, 2020
रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है।