फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने इस्लाम धर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसकी वजह से आज पूरे विश्व में संकट है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान इस्लामी कट्टरपंथ से लड़ने की बात की. इससे पहले भी राष्ट्रपति मैक्रों इस्लाम धर्म को कट्टरता और नफरत फैलाने वाला धर्म बता चुके हैं.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने साफ़ साफ़ शब्दों में आगाह किया था कि देश में रहने वाले सभी लोगों को देश के कानून का सख्ती से पालन करना होगा। इसके आलावा राष्ट्रपति ने कहा था कि हम इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ हैं और कट्टरपंथ और अलगाववाद देश के लिए एक बड़ा खतरा है.
फ्रांस में लगभग 60 से 65 लाख लोग मुस्लिम समुदाय से हैं. वर्ष 2020 की शुरुआत में ही राष्ट्रपति मैक्रों ने देश में विदेशी इमामों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था.
#BREAKING President Emmanuel Macron described Islam as "a religion that is in crisis all over the world today" as he made keenly-awaited keynote address on battling Islamic radicalism in France pic.twitter.com/Xb1q564eFU
— AFP news agency (@AFP) October 2, 2020