Corona update अल्मोड़ा जिले में आज 18 मामले सामने आये हैं जिसमे रानीखेत में कन्टेनमेंट जोन से 08 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज रानीखेत में सामने आये कोरोना के मामलों में एक 6 माह का बच्चा भी है। वही 3 बच्चो की आयु 10 ,12 व 15 वर्ष है। जबकि तीन महिलाये पॉजिटिव पायी गयी है। जबकि एक पुरुष भी पॉजिटिव पाया गया है। वही कल भी 28 जुलाई को रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट, भिकियासैण से 10 कोरोना संक्रमित मिले थे
Corona update uttarakhand आज बुधवार 29 जुलाई को भी प्रदेश में कोरोना के 279 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6866 हो गई है, इसमें से 3811 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अभी भी राज्य में 2945 एक्टिव केस हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 279 संक्रमित मामले मिले हैं।प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 6866 हो गई है, इसमें से 3811 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अभी भी राज्य में 2945 एक्टिव केस हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।
आज सबसे अधिक 81 मामले मामले ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 74 मामले हरिद्वार ,50 देहरादून, 26 पिथौरागढ़, 20 नैनीताल, 18 अल्मोड़ा, 05 उत्तरकाशी, 03 पौड़ी, एक-एक मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में 23 वर्षीय युवती की मौत हुई है।