Corona Update Uttarakhand शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण 244 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामले 5961 हो गए हैं। राज्य में अभी 2365 केस एक्टिव हैं। वहीं 3495 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं
शनिवार को राज्य में 54 संक्रमित ठीक हुए हैं। शनिवार को अल्मोड़ा व पौड़ी में छह, बागेश्वर में तीन, चंपावत में नौ, देहरादून में 72, हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में चार, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए हैं।
दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई। महिला बैजरों पौड़ी की रहने वाली थी। हृदया रोग से पीड़ित महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शुक्रवार रात उसे कोविड-हास्पिटल यानि दून अस्पताल लाया गया। शनिवार को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।