Corona Update देश में कोरोना के संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हो गए हैं. इसी बीच, झारखंड सरकार ने कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान करने का फैसला किया है. कैबिनेट ने सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है. फैसले के मुताबिक, गाइडलाइन का उलंघन करने पर दो वर्ष की सजा होगी और एक लाख तक का जुर्माना भरना होगा.
हेमंत सोरोने सरकार कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया लिया गया. इसके लिए अध्यादेश लाया गया. कैबिनेट में कुल 39 प्रस्तावों पर मुहर लगी.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 6682 मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 439 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6682 हो गई है. राज्य में अब तक 64 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है. फिलहाल राज्य में 3,570 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,048 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.