अल्मोड़ा- उत्तराखंड के मशहूर शिकारी लखपत सिंह रावत की टीम ने भिकियासैंण क्षेत्र में कहर बरपा रहे आदमखोर गुलदार को सोमवार शाम को मार गिराया. शिकारी रावत ने आदमखोर गुलदार का शिकार ठीक उसी स्थान पर किया, जहां पर कुछ दिन पहले उसने बच्ची को उठाने का प्रयास किया था. लखपत सिंह रावत का यह 55 वा शिकार था.
टीम ने बताया कि 12 साल का गुलदार शिकार करने में अक्षम हो गया था तथा उसके दांत एवं नाखून भी क्षतिग्रस्त होने लगे थे, जिसके चलते वह ग्रामीण क्षेत्र में आकर के मानव संघर्ष कर रहा था. गुलदार का शव वन विभाग को सौफ दिया गया है
इस से पहले यह गुलदार 19 सितंबर को भिकियासैंण के बाड़ीकोट गांव में घर के पास खेल रही 7 साल की बच्ची दिव्या को उठा ले गया था. घर से थोड़ी दूर बच्ची का शव बरामद हुआ था. फिर उसके कुछ समय बाद उसने दोबारा एक और बच्ची पर जानलेवा हमला किया लेकिन सौभाग्य से वह बच्ची बच गयी.
कुछ दिनों पहले पिथौरागढ़ क्षेत्र में आदमखोर हो चुके गुलदार को भी शिकारियों ने मार गिराया था.
यह भी देखे दो लोगों को मारने वाले आदमखोर गुलदार का हुआ शिकार
भिकियासैंण में 7 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया शिकार
Uttar News हमें सोशल मीडिया पे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Facebook Twitter Youtube Instagram