पंजाब की कैप्टन सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के सरकारी नौकरियों में महिलाओं 33 फ़ीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया. पंजाब सरकार ने इस फैसले को राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है
Today is a historic day for the women of Punjab as our Council of Ministers has approved 33% reservation for women in Government jobs. I am sure this will go a long way in further empowering our daughters and help in creating a more equitable society.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 14, 2020
इसके अलावा सीएम ने स्टेट रोजगार योजना, 2020-22 को भी मंजूरी प्रदान की है, जिसके तहत साल 2022 तक प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा. इस योजना के तहत सरकारी विभागों में खाली पड़ पदों पर तेजी से नियुक्तियां की जाएगीं.
Amongst the major decisions approved by Cabinet, we have decided to fill 1 lakh jobs in Govt in a phased & time-bound manner by end of 2021 with 50,000 jobs in each year. Recruitment will be done on Central pay scales & Dept. have been asked to advertise vacancies by 31-10-2020.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 14, 2020
बिहार में महिलाओं को 35% आरक्षण
आपको बता दें कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने वाला पंजाब दूसरा राज्य बन गया है. इससे पहले बिहार में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी भर्ती के लिए महिलाओं को 35% के आरक्षण का प्रावधान किया है.