नैनीताल में अत्यंत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप एक घर से मिला है. इस दुर्लभ सांप को कोरल कुकरी (Red Coral Kukri snake) कहा जाता है.इस सांप को कुकरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह गोरखाओं के कुखरी (चाकू) की तरह होता है. इसका रंग पूरी तरह लाल होता है.
यह सांप घर में छिपा हुआ था. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने इस सांप का रेस्क्यू किया वन अफसरों के मानें तो इससे पहले यह सांप पहली बार 84 साल पहले 1936 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र में देखा गया था.
इस सांप को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) नीतीश मणि त्रिपाठी ने कहा, “गौला वन रेंज टीम को नैनीताल जिले के कुररिया खट्टा गांव के निवासी कविंद्र कोरंगा ने शुक्रवार सुबह एक सांप से बचाव के लिए मदद मांगी थी. जब हम वहां गए, तो ग्रामीणों ने सांप को पकड़ लिया और उसे प्लास्टिक की बोरी में बंद कर दिया.जिसके बाद कुखरी री सांप को टीम ने जंगल में छोड़ दिया”
देहरादून स्थित वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) के वन्यजीव विशेषज्ञ विपुल मौर्य ने कहा कि लाल कोरल कुकरी एक बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप है और उत्तराखंड में अब तक केवल दो बार देखा गया है.
A rare Red Coral Kukri #snake (Oligodon kheriensis) has been rescued today by #Uttarakhand Forest department near Haldwani.
It was first sighted in Lakhimpur Kheri district of UP in 1936 from where it got it's zoological name.@VaibhavSinghIFS @Saket_Badola @rameshpandeyifs pic.twitter.com/1iLG8hIqhi
— Kundan Kumar, IFS (@kundan_ifs) August 7, 2020