रानीखेत से 15 किलोमीटर दूर गगास पुल के पास रविवार सुबह एक डम्पर अनियंत्रित होकर गगास नदी (Gagas River) में जा गिरा. हादसे में डम्पर चालक गिरीश जोशी (40) की दर्दनाक मौत हो गयी है. गिरीश जोशी रविवार सुबह डंपर में रानीखेत से द्वाराहाट को रेता भर के ले जा रहे थे.
मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस का दुर्घटना स्थल को लेकर सीमा विवाद हो गया. जिस कारण शव को निकालने में विलंब हो गया.
दुर्घटना में चालक नदी में डूब गया था और दुर्घटना के बाद राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला हादसे में अपनी जान गवाने वाले डंपर चालक गिरीश जोशी भतरोजखान ग्राम रीठा के निवासी थे. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना ट्रक ख़रीदा था. इससे पहले वह दूसरे का ट्रक चलाते थे.गिरीश जोशी अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं. इस सुचना से परिजनों का बुरा हाल है.
Uttar News हमें सोशल मीडिया पे फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Facebook Twitter Youtube Instagram